रांची: 11 अप्रैल यानी कल मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी सचिवालय (BJP Secretariat) घेरने के अपने प्लान को मुकम्मल कर रही हैं तो दूसरी ओर रांची पुलिस प्रशासन (Ranchi Police Administration) सुरक्षा के इंतजाम पर फोकस कर रहा है।
योजना के अनुसार, पार्टी कार्यकर्ताओं का पहले प्रभात तारा मैदान में जुटान होगा। फिर वहां से जुलूस की शक्ल में सचिवालय (Secretariat) का घेराव करने निकलेंगे।
BJP नेताओं और कार्यकर्ताओं को सचिवालय की ओर जाने से रोकने के लिए प्लान को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
शहर में 20 इंस्पेक्टर तैनात रहेंगे
पुलिस-प्रशासन (Police Administration) का पूरा प्रयास है कि राज्यभर से जुटे BJP समर्थकों काे प्रभात तारा मैदान में ही रोक दिया जाए।
इसके लिए मैदान के चाराें ओर 500 अतिरिक्त जवानाें काे तैनात किया जाएगा। आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हाे, इसके लिए शहर में 20 इंस्पेक्टर और 250 दाराेगा के अलावा 1500 अतिरिक्त जवान तैनात रहेंगे।
उच्च अधिकारियों ने व्यवस्था का लिया जायजा
शहर के विभिन्न चौक-चौराहों (Square-Intersections) पर बैरिकेडिंग की गई है। इसका जायजा लेने DIG अनूप बिरथरे, DC राहुल सिन्हा और SSP किशोर कौशल समेत अन्य वरीय अधिकारी सोमवार को पहुंचे।
उन्होंने विभिन्न विभिन्न चौक-चौराहों पर लगे बैरिकेडिंग (Barricading) का निरीक्षण किया। DC ने बताया कि विधि व्यवस्था सामान्य रहे और ट्राफिक में कोई बाधा उत्पन्न ना हो, इसको लेकर संस्थाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। रांची SSP ने बताया कि प्रदर्शन के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है।