बिहार में यहां कल्याण विभाग के प्रधान सहायक का शराब के साथ ‘मजा लेते’ फोटो वायरल

Central Desk
1 Min Read

सहरसा: जिला कल्याण कार्यालय में पदस्थापित प्रधान सहायक उमेश प्रसाद सिंह का शराब पीते फोटो सुर्खियां बटोर रहा हैं।

वाइरल फोटो में प्रधान सहायक शराब और बिरयानी का मजा ले रहे हैं। जहां एक तरफ बिहार में पूरी तरह शराबबंदी कानून लागू है।

दूसरी तरफ जिला कल्याण कार्यालय में पदस्थापित प्रधान सहायक दारू का सेवन कर रहे हैं। फोटो में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनको शराब बंदी कानून का कोई ख़ौफ ही नहीं है।

जबकि जिला प्रशासन द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को शराब नहीं पीने को लेकर जागरूक किया जाता है।

उन्हें शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई जाती है। शराब के सेवन से जीवन और धन की बर्बादी होने की पाठ पढ़ाई जाती हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बावजूद भी अगर प्रधान सहायक द्वारा इस तरह की हरकत में लिप्त पाए जाए तो फिर आम लोगों को इससे दूर रखना मुश्किल है।

अब देखना लाजिमी है की जिले के वरीय अधिकारियों मामले पर संज्ञान लेकर क्या कार्रवाई करते हैं।

इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया की मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article