जमशेदपुर: चौथी क्लास की आठ वर्षीया बच्ची के साथ ट्यूशन टीचर द्वारा अश्लील हरकत करने का एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिये जाने के बावजूद परिजनों और स्थानीय लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।
दर्जनों की संख्या में परिजन और बस्तीवासी भी थाने में जमा हो गए।
बच्ची के बयान पर थाना में परिजनों से लिखित शिकायत ली गई।
आरोपी शिक्षक 55 वर्षीय सुरेंद्र कुमार के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
घटना बर्मामाइंस थानांतर्गत हरिजन बस्ती की है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया है।
जेल भेजने से पहले शिक्षक को मेडिकल के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया था। यहां गुस्साए लोगों ने शिक्षक की पिटाई कर दी।
इस दौरान एमजीएम अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। किसी तरह पुलिस आरोपी शिक्षक को लोगों से बचा जेल ले गई।
क्या है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्ची बर्मामाइंस के बीपीएम प्लस टू हाईस्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा है। वहीं, शिक्षक सुरेंद्र कुमार भी इसी स्कूल में शिक्षक है।
बच्ची पिछले करीब तीन वर्ष से सुरेंद्र कुमार से ट्यूशन पढ़ रही है।
बच्ची ने बताया कि गत दो दिनों से शिक्षक सुरेंद्र उसे गलत जगहों पर छूता था और हरकतें करता था।
उसने इसकी जानकारी अपनी मां को दी।
इसके बाद परिजन शिक्षक के घर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया और थाना ले आई।
दो साल से बीमार है पत्नी, घर में अकेले रहता है आरोपी शिक्षक
इधर, बातचीत के क्रम में पता चला है कि आरोपी शिक्षक सुरेंद्र की पत्नी पिछले दो वर्ष से बीमार है और कैंसर से पीड़ित है। उसका इलाज चल रहा है।
बच्ची के परिजनों ने बताया कि पिछले कई दिनों से शिक्षक की पत्नी इलाज के लिए दूसरे शहर में है और शिक्षक अपने घर पर अकेले रहता है।
एसएसपी तमिल वाणन ने इस मामले को लेकर थाना को तुरंत बच्ची का मेडिकल टेस्ट कराने का आदेश दिया।
इसके साथ ही महिला ऑफीसर को बच्ची के साथ सादी वर्दी में पूछताछ करने को कहा गया था। मेडिकल टेस्ट आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की गई।