गुमला: रायडीह थाना क्षेत्र के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही नौवीं क्लास की एक छात्रा के कुएं में कूदकर जान गंवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
मृतका प्रियंका तिर्की रायडीह प्रखंड के सुरसांग थाना क्षेत्र के जरजट्टा चरका तांगर गांव की रहने वाली थी और हॉस्टल में रहकर जय किसान टेन प्लस टू स्कूल मांझाटोली में पढ़ाई करती थी।
थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम की है। मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।
वहीं, साथी छात्राओं ने बताया कि कुछ महीने से बसिया प्रखंड के लोंगा गांव निवासी अजय साहू के साथ छात्रा का प्रेम प्रसंग चल रहा था। अजय गुमला में बीएड की पढ़ाई कर रहा है।
क्या है मामला
बताया गया कि शाम करीब साढ़े चार बजे प्रियंका फोन पर किसी से बात कर रही थी। इसी दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया और छात्रा रोने लगी।
तब उसकी सहेलियों ने उसे समझाया। शाम को छात्रावास के कैंटिन में सभी छात्राएं पहुंचीं। प्रियंका ने भी भोजन के लिए थाली को आगे किया, लेकिन अंदर से वह टूट चुकी थी।
फिर अचानक अपनी थाली को वहां रखकर कैंटिन से बाहर निकल गई। जब काफी देर तक प्रियंका नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू हुई।
ऐसे मिली लाश
अगली सुबह विद्यालय परिसर स्थित कुएं में उसकी चप्पल तैरती हुई दिखाई दी। तब प्रधानाध्यापक फादर सिरिल कुल्लू ने इसकी सूचना रायडीह थाना पुलिस को दी।
थाना प्रभारी नीतीश कुमार, एएसआई वीरेंद्र प्रसाद, नारायण देव दल बल के साथ पहुंचे। झगर डालकर कुएं में तलाशी की गई तो छात्रा का शव बरामद हुआ। पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है।
परिजन रहते हैं बाहर, फंसे प्रधानाध्यापक
इसके माता-पिता बाहर रहते हैं। एक दीदी भी बाहर है। उनके आने का इंतजार किया जा रहा है। प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर स्कूल कालेज सभी बंद हैं।
ऐसे में किसके आदेश पर इस विद्यालय के छात्रावास में छात्राएं रह रही थीं। यह सवाल थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने प्रधानाध्यापक फादर सिरिल कुल्लू से पूछा तो उन्होंने जवाब में कहा कि अभिभावकों के आग्रह पर बालिकाओं को रखा गया है। प्रधानाध्यापक ने नियमों का उल्लंघन किया है।