गढ़वा: बरडीहा थाना क्षेत्र के ओबरा गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक रामस्वार्थ मेहता के शादीशुदा पुत्र प्रमोद रंजन मेहता उर्फ राधेश्याम का अपहरण कर दूसरी शादी कराने का एक मामला सामने आया है।
इस संबंध में अपहृत राधेश्याम की पत्नी दुलर देवी ने बरडीहा थाना प्रभारी को आवेदन देकर एक महिला समेत चार लोगों पर पति को अगवा कर दूसरी शादी कराने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पत्नी के चचेरे भाई-भौजाई पर आरोप
पहली पत्नी के आवेदन में कहा गया है कि 24 जनवरी को अपराह्न साढ़े तीन बजे ओबरा गांव स्थित घर पर उसी गांव के हरिनारायण मेहता के पुत्र पुष्परंजन मेहता एवं उसकी पत्नी चंद्रमुखी कुमारी, रामनाथ मेहता के पुत्र लालबहादुर मेहता तथा शंभु मेहता के पुत्र शंकर मेहता आये और गाली गलौज करते हुए जबरन उसके पति का अपहरण कर लिया। साथ ही कहते हुए गये कि इसकी दूसरी शादी करानी है।
क्या है मामला
इस संबंध में दुलर देवी ने बताया कि उसके पति कुछ मंदबुद्धि हैं। जिसके कारण उसके ससुर राम स्वार्थ मेहता का सगा भाई हरिनारायण मेहता का पुत्र पुष्परंजन उनका अपहरण कर उसकी दूसरी शादी करवा कर सारी सम्पति हड़पने का षडयंत्र कर रहा है।
दुलर देवी ने बताया कि उसके पति का अभी तक कोई पता नहीं चला है, जिसके कारण मैं और मेरे दोनों नाबालिग बच्चे काफी परेशान हो गए हैं।
इधर, अपहृत राधेश्याम मेहता के पिता राम स्वार्थ मेहता ने बताया कि उसका पुत्र थोड़ा मंदबुद्धि का है जिसके कारण वह हर किसी की बातों में आ जाता है।
इसी बात का फायदा उठाकर उनके भतीजे पुष्परंजन ने यह घिनौनी साजिश रची और उसके सीधेपन का नाजायज फायदा उठाकर कल एसपी के पास भी मनमाफिक बयान दिलवा दिया।
मेहता ने कहा कि यह साजिश उनके बेटे की सम्पति को हड़पने का प्रयास है, जिसे वे अपने जीते जी कभी पूरा नहीं होने देंगे।