हजारीबाग: कोविड-19 को लेकर सरकार एवं आपदा प्रबंधन के निर्देशों को धत्ता बताकर हजारीबाग शहर के आधा दर्जन से अधिक प्रमुख स्कूलों द्वारा बच्चों को विद्यालय बुलाकर ऑफलाइन परीक्षा लेने के मामले में उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने संज्ञान लिया है।
इस मामले में उन्होंने निर्देश जारी करते हुए सभी स्कूलों को सरकार एवं आपदा प्रबंधन के निर्देशों के अनुपालन की हिदायत दी है। साथ ही उन्होंने 9वीं कक्षा तक के बच्चों को स्कूल बुलाने पर रोक लगाई है।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सरकार का निर्देश आने तक विद्यालय प्रबंधन पढ़ाई व परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करें। उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश देते हुए इस प्रावधान का अनुपालन सुनिश्चित करवाने की बात कही।
साथ ही कहा कि कोई भी विद्यालय प्रबंधन यदि सरकार व आपदा प्रबंधन के निर्देश का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक को सरकार के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त द्वारा निर्देश मिलते ही जिला शिक्षा अधीक्षक व शिक्षा विभाग सक्रिय हुए और विद्यालयों को इस संबंध में सुचित किया गया।
सूचना मिलते हीं कई निजी विद्यालयों में शुक्रवार से प्रारंभ ऑफलाइन परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं और ऑनलाइन परीक्षाओं के आयोजन की सूचना बच्चों को भेज दी गई।
बता दें कि हाॅली क्राॅस, डीएवी, एंजल हाई स्कूल, डीपीएस, संत जेवियर, नेशनल पब्लिक स्कूल सहित कई अन्य ने भी 9वीं कक्षा तक के बच्चों को विद्यालय बुलाकर ऑफलाइन परीक्षा लेने की तैयारी कर ली थी।
उपायुक्त के निर्देश पर उपरोक्त सभी विद्यालयों को अपने निर्णय पर पुनर्विचार कर वापस लेने को बाध्य होना पड़ा।