झारखंड में यहां निकाह का वादा कर युवती का नौ महीने तक करता रहा यौन शोषण, अब फरार

Central Desk
2 Min Read

देवघर: मधुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलैयाटांड़ निवासी 28 वर्षीया एक युवती के साथ निकाह का वादा कर नौ महीने तक यौन शोषण करने का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।

वहीं, आरोपी पहले तो निकाह की डेट पर डेट देता रहा। जब युवती ने ज्यादा दबाव बनाया तो फरार हो गया है। तीन महीने से कोई अता-पता नहीं चल रहा है।

इस संबंध में पीड़िता ने सारवां थाना में यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में बोकारो जिला के खुसरो निवासी 55 वर्षीय मंसूर अंसारी को आरोपी बनाया गया है।

पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

क्या है मामला

- Advertisement -
sikkim-ad

पीड़िता ने बताया कि माता-पिता की मौत के बाद जीवन-यापन के लिए वह इधर-उधर भटकने लगी थी। इसी बीच एक वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात पश्चिम बंगाल के रानीगंज में मंसूर अंसारी से हुई।

मांगककर खाता देखकर मंसूर ने उसके साथ निकाह करने का प्रस्ताव रखा।

अपनी मजबूरी व इज्जत के साथ जिंदगी जीने की नीयत से उसने मंसूर के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया।

इसके बाद सारवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघमारी गांव में दोनों भाड़े के एक मकान में रहने लगे।

पीड़िता के अनुसार, मंसूर खुसरो कोलयरी में काम करता है। सप्ताह में एक दिन रविवार को वह बाघमारी आता है। उसके साथ निकाह का वादा कर वह लगातार 9 माह से उसका यौन शोषण करता रहा।

उस दौरान पीड़िता जब भी निकाह की बात करती, वह टालने लगता। निकाह के लिए उसने कई तारीखें दी पर वह किसी तारीख पर निकाह करने नहीं पहुंचा। इधर, पिछले 3 माह से वह बाघमारी आ ही नहीं रहा है।

Share This Article