झारखंड में यहां प्रेमिका ने बात मानने से किया इनकार तो प्रेमी ने पत्थर से कूच कर किया लहूलुहान

News Aroma Media
3 Min Read
#image_title

गुमला: एक किशोरी द्वारा अपने कथित प्रेमी की बात नहीं मानने पर प्रेमी द्वारा उस पर जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

घायल किशोरी का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है।

उसके सिर और हाथ के अंगुली में जख्म है। घायल किशोरी ने बताया कि तेलगांव का भोला चीक बड़ाईक उसे गढ़सारु के पास पत्थर से कूचकर घायल किया है।

वहां पर बकरी चराने वाले लोग नहीं रहते तो शायद भोला उसे जान से मार देता।

भोला की मां और पिता ने उसे गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया और मेरे माता-पिता को घटना की सूचना दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्या है मामला

घायल किशोरी के अनुसार, भोला चीक बड़ाईक को वह नौंवी कक्षा से ही जानती थी।

एक ही स्कूल में पढ़ते थे इसलिए जान-पहचान थी। बातचीत होती थी।

वह मुझे फोन कर बुलाया कि मैं कोमा में हूं और एक बार भी मुझे देखने सुनने नहीं आयी।

उसके इस बात पर वह सोमवार को घर से पुस्तक खरीदने के नाम पर निकली।

भोला उसे गढसारु की ओर बाइक में लग गया।

वह रुकने बोल रहा था जब इस बात से वह इनकार की तो अचानक पत्थर उठाकर मारने लगा।

डर गई और शोर मचाने लगी। बकरी चराने वालों ने बीच बचाव किया।

घायल किशोरी के पिता ने तेलगांव निवासी भोला चीक बड़ाईक के खिलाफ गुमला थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

शादी से इनकार पर पूरे परिवार को मारने की दी थी धमकी

दर्ज शिकायत में घायल किशोरी के पिता ने कहा है कि उसकी नाबालिग पुत्री को तेलगांव निवासी बिगू बड़ाईक का पुत्र भोला अपनी बाइक में जबरन करमटोली रोड जंगल की ओर ले गया।

जिसका वह विरोध करने लगी तो मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी दी।

उसकी पुत्री को पत्थर से कूचकर घायल कर दिया।

घायल किशोरी के पिता ने यह भी कहा है कि भोला ने अपने माता-पिता को उसकी बेटी का रिश्ता मांगने के लिए भी भेजा था।

मैंने इनकार कर दिया तो वह पूरे परिवार को जान मारने की धमकी दिया था।

किशोरी के पिता ने न्याय और सुरक्षा की मांग की है।

Share This Article