झारखंड में यहां हैवान बना पति, पत्नी और दूधपीती बेटी को जिंदा जलाकर मार डाला

Central Desk
2 Min Read

चतरा: सदर थाना क्षेत्र के बरैनी पंचायत का कानी छन्नी गांव में एक सनकी व्यक्ति ने घरेलू विवाद (Domestic dispute) में रविवार की रात पत्नी सुनीता देवी और दूधपीती बेटी अंजली कुमारी को जिंदा जलाकर मार डाला।

पुलिस ने मृतिका की सास इंद्रु देवी और भैंसुर शंकर यादव को गिरफ्तार (Arreste) कर लिया है। जबकि मृतका का पति जगदीश यादव और ससुर विफन यादव फरार है।

सदर थाने में हत्या की एफआईआर दर्ज

मृतका के मायके वालों ने सदर थाने में हत्या (Murder) की FIR दर्ज कराई है, जिसमें मृतिका के पति, सास-ससुर व भैंसुर को आरोपी बनाया है।

बताया जाता है कि रविवार रात में मुख्य आरोपी जगदीश यादव का पत्नी सुनीता देवी के साथ किसी बात पर विवाद हुआ।

इसके बाद जगदीश, उसके बड़े भाई शंकर यादव सहित अन्य ने मिलकर सुनीता व उसकी दूधपीती बेटी अंजली को आग के हवाले कर दिया। इससे दोनों की मौत हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

बच्ची को समय पर नहीं मिला इलाज

पड़ोस के पद्दुम यादव ने बताया कि जब वो मौके पर पहुंचे, तब बच्ची की रोने की आवाज आ रही थी। बच्ची को कमरे से बाहर निकाला, उस समय बच्ची जिंदा थी। अस्पताल (Hospital) दूर होने और वहां तक पहुंचने का साधन नहीं होने के कारण उनका इलाज नहीं हो सका।

Share This Article