रांची/धनबाद: प्राइवेट स्कूलों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत मान्यता दिए जाने का मामला एक बार फिर से शिक्षकाें की शैक्षणिक याेग्यता की पेंच में फंस गई है।
इस संबंध में डीसी उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक में स्कूलाें से शिक्षकाें की शैक्षणिक याेग्यता पर रिपाेर्ट तलब की गई थी।
अब रिपाेर्ट मिलने के बाद ही मान्यता देने पर विचार करने की बात कही गई थी।
इतना ही नहीं, जिन स्कूलाें काे मान्यता दी जा चुकी है, उनसे भी रिपाेर्ट मांगी गई थी। अबतक रिपोर्ट नही जमा हो सकी है, जिससे ये मामला ठंडे बस्ते में जाता दिख रहा है।
मान्यता ले चुके 7 स्कूलों पर भी संकट
शर्त है कि वर्ष 2012 के पहले तक नियुक्त शिक्षकाें का टेट में उत्तीर्ण हाेने की अनिवार्यता नहीं है। वहीं, वर्ष 2012 के बाद नियुक्त शिक्षकाें के लिए टेट उत्तीर्ण हाेना जरूरी है।
ऐसे में शिक्षकाें की शैक्षणिक याेग्यता संबंधी मानक पूरा नहीं करने वाले मान्यता ले चुके 7 स्कूलाें की भी मान्यता रद्द हाे सकती है।
सभी ने कहा कि अभी लोग वैश्विक महामारी से लड़कर सामान्य स्थिति की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। इसलिए प्रक्रिया को सरल बनाकर आगे बढ़ना चाहिए।
डीसी ने कहा कि पूर्व के 7 स्कूलाें सहित अन्य स्कूलाें के शिक्षकाें की नियुक्ति की जांच के लिए विशेष कैंप लगाया जाए। कैंप में नियुक्ति को सत्यापित किया जाए।
मई 2012 के बाद जो भी स्कूल खुले हैं या जहां शिक्षकों की नियुक्ति हुई है, वहां के सभी शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) उत्तीर्ण हाेना अनिवार्य है।
माैके पर टुंडी विधायक मथुरा महताे, धनबाद सांसद के शिक्षा प्रतिनिधि रणविजय सिंह, गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि प्रिंस शर्मा, धनबाद विधायक प्रतिनिधि मनोज मालाकार, सिंदरी विधायक प्रतिनिधि विक्रांत उपाध्याय, झरिया विधायक के प्रतिनिधि अमित कुमार, डीडीसी दशरथ चंद्र दास आदि थे।
इन स्कूलाें की मान्यता का मामला
मदर हलीमा पब्लिक स्कूल भूली, एसजीडी माॅडर्न स्कूल चिरकुंडा, लायंस पब्लिक स्कूल सिंदरी, क्रेसेंट इंटरनेशनल स्कूल गाेविंदपुर, सर्वमंगला पब्लिक स्कूल नगरीकला, डाॅन बाॅस्काे निरसा, किड्स गार्डन झरिया, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक शाखा व केजी आश्रम शाखा, स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरकुंडा, बड्स गार्डन राजगंज, झारखंड पब्लिक स्कूल बलियापुर, निर्मला स्कूल गाेविंदपुर, सिम्बायाेसिस पब्लिक स्कूल बरवाअड्डा, ग्लाेबल स्कूल ऑफ इंडिया गाेविंदपुर, सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल, संत थाॅमस स्कूल ताेचांची, जेके सिन्हा मेमाेरियल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ लर्निंग धनबाद आदि।