लोहरदगा: लोहरदगा फिक्सेशन एवं अन्य विषयों से संबंधित मांग को लेकर झारखंड सरकार (Government of Jharkhand) के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू को बीएस काॅलेज लोहरदगा के घंटी आधारित अतिथि एवं अनुबंध सहायक प्राध्यापकों ने मिलकर अपनी मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा।
साथ ही प्राध्यापकों की दयनीय स्थिति के बारे में मौखिक रूप से अवगत कराया गया। जिस पर फिक्सेशन (Fixation) के लिए सरकार से ध्यान आकृष्ट करने का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन सौंपने वालों में अतिथि सहायक शिक्षक…
ज्ञापन (memorandum) सौंपने वालों में अतिथि सहायक शिक्षक डॉ नीखिल पाठक, डॉ विजेन्द्र विश्वकर्मा, प्रो सतीश उरांव, डॉ अजय वर्मा, तथा अनुबंध सहायक प्राध्यापकों में डॉ बुटन महली, डॉ लाल अजय नाथ शाहदेव, डॉ मनोहर प्रसाद साहू, प्रो बिराज चीक बड़ाइक, प्रो सत्यनारायण उरांव, प्रो मुकेश यादव, प्रो दीप माला, डॉ सरिता मेहता, डॉ पुष्पा सहित अन्य शामिल थे।