गढ़वा: भारतीय स्टेट बैंक में खाताधारकों को लेन, देन और खाता खुलवाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
खासकर छोटे, बुजुर्ग, महिलाएं, पुरुष खाताधारकों को उसके बाद ही बैंक प्रबंधन व बैंक के कर्मचारियों द्वारा खाता खुलवाने के लिए महीनों चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
महीनों चक्कर लगाने के बाद भी खाता नहीं खोलने पर बैंक के कर्मचारी और मैनेजर द्वारा बुजुर्गों के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायतें लगातार खाता धारको द्वारा किया जा रहा है।
वहीं पर रसूखदार बड़े व्यापारी ठेकेदार जैसे हितग्राहियों को बैंक के अंदर कुर्सी पर बैठा कर चाय कॉफी के खातिरदारी के साथ रुपए के लेनदेन किया जाता है।
प्रखंड के कुंबा खुर्द पंचायत निवासी चरकू राम 64वर्षीय वृद्ध ने अनुमंडल पदाधिकारी जयवर्धन कुमार को आवेदन देकर भारतीय स्टेट बैंक में शाखा प्रबंधक के खिलाफ आवेदन देकर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ जयवर्धन कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिला है। जल्द ही बुजुर्ग का खाता खुलवाया जाएगा। उनके साथ हुए अभद्र व्यवहार के खिलाफ जल्द शाखा प्रबंधक के खिलाफ कागजी कार्रवाई की जाएगी।
दिया आवेदन में लिखा है कि 2 माह पूर्व 19 अक्टूबर को भारतीय स्टेट बैंक में अपना खाता खुलवाने के लिए फॉर्म जमा किए थे, लेकिन पिछले 2 माह से मुझे बैंक के चक्कर लगाना पड़ रहा है।
जब मैं मैनेजर साहब से मिलने उनके ऑफिस में गया तो मुझे डांट कर भगा दिया गया, उन्होंने कहा कि जाओ यहां से निकल जाओ उधर ही जाकर पूछो, यहां मत आना इतना सुन बुजुर्ग दबे पाव निराश होकर घर की ओर आ गए।
बुजुर्ग चरकू राम ने बताया कि भविष्य में ऐसा किसी के साथ ना हो। उन्होंने बताया कि मुझे खाता खुलवाने की आवश्यकता है। मैं पिछले 2 माह से बैंक का चक्कर लगा रहा हूं।