झारखंड में यहां पति ने ही पत्नी को आखिर क्यों खिलाया जहर, दो बच्चों की मां की हत्या में सौतन ने कैसे बरपाया कहर, क्लिक कर जानें पूरा मामला

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

गुमला: प्रखंड के झालजमिरा में एक पति द्वारा ही अपनी पत्नी को जहर खिलाकर मार डालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो बच्चों की मां की हत्या में उसकी सौतन का भी अहम रोल सामने आया है।

मामले में मृतका के पिता सेन्हा निवासी अयूब अंसारी ने सेन्हा थाना में आवेदन देकर अपने दामाद पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

मामले में सेन्हा थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फिलहाल आरोपी फिरोज फरार है। पुलिस आगे जांच-पड़ताल में जुट गई है।

क्या कहते हैं मृतका के पिता

- Advertisement -
sikkim-ad

आवेदन में मृतका के पिता ने बताया है कि बेटी कौसर खातून की शादी झालजमिरा के सफरूदीन अंसारी के बेटा फिरोज अंसारी से आठ साल पूर्व हुई थी।

जिससे उनको 2 लड़की हुई। कहा कि 13 दिसंबर को फिरोज ने 1 बजे फोन कर बेटी की तबीयत खराब होने की जानकारी दी।

साथ ही जनता अस्पताल में एडमिट किए जाने की बात भी बताई।

वहीं हॉस्पिटल पहुंचने पर बेटी को बेहोशी की हालत में बेड पर पड़ा पाया।

मरने से पहले मृतका ने क्या बताया

कुछ देर बाद जब बेटी होश में आई तो उसने बताया कि 12 दिसंबर की रात फिरोज अंसारी और उसकी सौतन शबाना खातून ने जबरदस्ती उसे जहर खिला दिया।

इधर, चिकित्सकों ने कौसर के बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया।

वहीं रांची जाने के क्रम में मांडर के निकट ही उसकी मृत्यु हो गई। इस दौरान फिरोज उसे छोड़कर भाग गया।

Share This Article