रांची में यहां सिरफिरे युवक ने युवती के मंगेतर को मारी गोली, शादी नहीं करने की दी थी धमकी

Central Desk
4 Min Read

रांची: युवती को न पाने के गम में एक सिरफिरे युवक द्वारा उसके मंगेतर को गोली मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

इससे घायल युवती के मंगेतर कुजू निवासी राहुल अधीर काे मेडिका रांची में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने बताया कि गाेली रीढ़ की हड्‌डी से निकल गई है।

बता दें कि राहुल पेशे से इंजीनियर है। वहीं, आराेपी धीरज जालान रांची अपर बाजार का रहनेवाला है। बताया गया कि गोली राहुल अधीर की गर्दन के पास लगी।

वहां से वह दौड़कर 500 की गज की दूरी पर अपने मामा दीपक सिंह की दुकान पहुंचा। राहुल को गोली लगी देख मामा ने कुजू पुलिस को सूचना दी अाैर उसे सदर अस्पताल रामगढ़ ले गए। वहां से राहुल काे मेडिका रांची ले जाया गया है।

रामगढ़ एसपी पहुंचे सदर अस्पताल

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना कुजू पब्लिक हाई स्कूल के मैदान में हुई।

राहुल दाेपहर तीन बजे कुत्ते के साथ टहल रहा था। इसी दौरान बाइक से धीरज अाैर उसका साथी पहुंचे अाैर गाेली मारने के बाद फरार हो गए।

इधर, कुजू पुलिस ने गोली का दो खोखा बरामद किया है। जानकारी पाकर रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार बाइक से सदर अस्पताल पहुंचे अाैर राहुल का हाल जाना।

राहुल के पिता तारकेश्वर राय ने बताया कि उनके बेटे की शादी रांची में तय हुई है। पता नहीं आरोपी ने एेसी घटना काे क्याें अंजाम दिया।

रामगढ़ पुलिस की अपर बाजार में छापेमारी

रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने एसडीपीओ अनुज कुमार अाैर कुजू ओपी प्रभारी अजीत भारती को राहुल के साथ रांची भेजा है।

रामगढ़ के अधिकारी रांची पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं। काेतवाली थाना पुलिस के सहयाेग से अाराेपी की तलाश हो रही है।

सूत्राें के अनुसार, अाराेपी धीरज अापराधिक प्रवृति का है। राहुल की शादी जिस युवती से तय हुई है, वह उसके घर के पास रहती है।

अाराेपी उससे एकतरफा प्यार करता है। युवती की शादी तय हाे गई ताे अाराेपी बर्दाश्त नहीं कर पाया अाैर कुजू जाकर अंजाम भुगतने की धमकी दी, फिर गाेली चला दी।

शादी नहीं करने की दे रहा था धमकी: राहुल

राहुल ने बताया कि उसकी शादी रांची की जिस युवती के साथ तय हुई है, उसे वह 10 साल से जानता है। वह मंगलवार काे कुजू पब्लिक हाई स्कूल के मैदान में टहल रहा था।

इसी दौरान अपर बाजार रांची का धीरज जालान सहयोगी के साथ अाया। उसने कहा-जिस लड़की से तुम शादी करने वाले हाे, उससे प्यार करता है इसलिए इरादा बदल दाे।

उसने शादी न करने की धमकी दी। इसी बात पर तूतू-मैंमैं हुई और धीरज ने मुझ पर गोली चला दी। मैं दाैड़कर मामा की दुकान पर गया। वहां से मुझे अस्पताल भेजा गया।

कुत्ते की वफादारी ने बचाई जान

वफादार कुत्ते ने राहुल की जान बचाई। राहुल जब कुत्ते को हाईस्कूल के मैदान में टहला रहा था। इसी दौरान धीरज ने राहुल पर गोली चलाई।

धीरज जब राहुल पर गोली बरसा रहा था, तब कुत्ता जान की बाजी लगाकर युवकों पर टूट पड़ा। इस कारण राहुल की गर्दन और पेट के बीच एक गोली लगते हुए निकल गई।

Share This Article