रांची: पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने पति को गिरफ्तार (Arrest) किया है। घटना अरगोड़ा थाना (Argora Police Station) क्षेत्र की है। गिरफ्तार पति का नाम माधवानंद झा (Madhavanand Jha) बताया जा रहा है।
ये लोग अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी (Argora Housing Colony) में L-52 में रहते हैं। उसके विरुद्ध मृतका निशा झा (38) के भाई मनीष चंद्र झा ने हत्या की FIR 14 जनवरी को दर्ज कराई।
इसमें कहा है कि निशा झा की शादी 2007 में माधवानंद झा से हुई थी। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद अरगोड़ा पुलिस पहुंची और शव (Dead body) को अपने कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को शनिवार को परिजनों को सौंप दिया।
2007 में हुई थी दोनों की शादी
शादी के बाद से ही माधवानंद निशा झा से मारपीट करता था, क्योंकि वह नशे का आदी हो गया था।
13 जनवरी को दोपहर 2 बजे निशा के भाई मनीष चंद्र (Manish Chandra) को अपने चाचा से जानकारी मिली कि उनकी बहन की मौत हो गई है।
जब वे अपनी बहन के घर पहुंचे तो उसे मृत पाया। बहनोई माधवानंद झा से पूछा तो उसने बताया कि करंट से निशा की मौत हो गई।
बच्चों ने किया मौत का खुलासा
जब मनीष ने अपने बड़े भांजे आशुतोष से पूछताछ (Inquiry) की तो उसने बताया कि मम्मी को पापा ने पीटकर मार डाला और फांसी पर लटका दिया।
पापा ने उस पर दबाव बनाया कि कोई पूछे कि तो बताना कि मां की करंट लगने से मौत हो गई है। मनीष के बयान के आधार पर पुलिस ने माधवानंद झा को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्यारे ने बेटे से बोला- कोई पूछे तो बताना करंट से हुई मौत
मनीषचंद्र ने बताया कि शादी के बाद से पति उसे प्रताड़ित किया करता था। इस बात की जानकारी निशा ने उन्हें दी थी।
जब वे लोग रांची (Ranchi) पहुंचे और बच्चों से पूछताछ की तो दोनों बच्चों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह जब वे उठे तो पिता ने उनसे ऊपर के कमरे में पढ़ने के लिए भेज दिया।
इसके बाद मां के चिल्लाने की आवाज आयी। तब दोनों भाई नीचे गए तो देखा कि पापा उसकी मम्मी को पिटाई कर रहे हैं।
कुछ देर बाद मम्मी की आवाज आनी बंद हो गई। दोबारा जब बच्चे नीचे गए तो देखा कि मम्मी फंदे से लटकी हुई है।
तब पापा ने उनसे कहा कि कोई भी पूछेगा तो बोलना कि मम्मी की करंट लगने से मौत हुई है। Manish Chandra ने बताया कि जब वे लोग अपने जीजा से पूछे तो उनके साथ भी दुर्व्यहार करने लगा।