रांची: यहां के सदर अस्पताल के नए बिल्डिंग के मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर (Modular Operation Theater) में एक महिला के पित्त की थैली में हुए स्टोन (Gallstones) को लेजर विधि से ऑपरेशन (Laser Surgery) कर बाहर निकाला गया।
महिला रांची के धुर्वा की रहने वाले हैं। चिकित्सकों ने गुरुवार को ऑपरेशन की प्रक्रिया पूरी की। यह ऑपरेशन निशुल्क (Operation Free) किया गया।
इस ऑपरेशन में नर्स सविता और पूनम शामिल थीं
डॉ अजीत कुमार (Dr. Ajit Kumar) ने कहा कि ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति ठीक है। एक-दो दिन निगरानी में रखने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।
इस ऑपरेशन में सर्जन डॉक्टर अजीत कुमार, एनेस्थीसिया के डॉ दीपक कुमार, डॉ विकास वल्लभ, ओटी असिस्टेंट सुशील, नंदनी, मोहित, नीरज, नर्स सविता और पूनम शामिल थीं।