रांची में यहां प्रेम प्रसंग में प्रेमिका पहुंच गई डोरंडा थाने, प्रेमी की यह शिकायत लेकर कि …

डोरंडा थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आकाश को थाने बुलाया गया

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: अपने प्रेमी से शादी कराने की गुहार लेकर राजधानी रांची के डोरंडा थाना (Doranda Police Station) में एक युवती पहुंच गई।

बक्सर (Buxar) की रहने वाली है युवती। कहा है कि AG ऑफिस में कार्यरत आकाश ठाकुर से उसकी दोस्ती है।

दोनों में काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग (Love Affairs) चल रहा है। अब आकाश उससे शादी नहीं कर रहा है।रांची में यहां प्रेम प्रसंग में प्रेमिका पहुंच गई डोरंडा थाने, प्रेमी की यह शिकायत लेकर कि … Here in Ranchi, the girlfriend reached Doranda police station in a love affair, taking the complaint of the lover that…

लड़का थाना आकर बोला, कोई प्रेम-प्रसंग नहीं

डोरंडा थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आकाश को थाने बुलाया गया। उससे पूछताछ की गई।

उसने पुलिस को बताया कि उस युवती से उसकी जान पहचान है। उसके साथ कोई प्रेम प्रसंग नहीं है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article