Mumbai Blast Tragedy: आज ही के दिन यानी 26 नवंबर को भारत संविधान सभा दिवस (India Constituent Assembly Day) को याद करता है, तो दूसरी ओर साल 2008 में आज ही के दिन आतंकी अटैक (Terrorist Attack) की याद दिल को दहला देती है।
आज हम आतंकी हमले की 16वीं बरसी मना रहे हैं। इस हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 166 लोग मारे गए थे। 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। आतंकियों ने मुंबई के ताज होटल पर अटैक किया था।
कराची से 10 आतंकियों ने भारत में की थी एंट्री
पाकिस्तान के कराची से सभी 10 आतंकी एक नाव के जरिए मुंबई के लिए निकले थे. समंदर के रास्ते ही उन्होंने मुंबई में एंट्री की।
भारतीय नौसेना को चकमा देने के लिए रास्ते में उन्होंने एक भारतीय नाव को अगवा किया और नाव में सवार सभी लोगों को मार दिया।
कोलाबा से आतंकियों ने 4-4 के समूहों में टैक्सी पकड़ी और अपनी-अपनी मंजिल की तरफ बढ़ गए।
एनएसजी कमांडोज ने आतंकियों को मार गिराया
मुंबई में स्थित विश्वस्तरीय होटलों में से एक ताज होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट होटल और नरीमन हाउस को निशाना बनाया।
आतंकियों ने मुंबई की शान कहे जाने वाले ताज एनएसजीहोतचटल (Nsghotchal) को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया था। पुलिस और सेना के ऑपरेशन भी फेल होते नजर आ रहे थे। तब एनएसजी कमांडोज (NSG Commandos) को बुलाया गया। कमांडोज ने सभी आतंकियों को मार गिराया।