झारखंड : यहां सिपाही ने शराब पिलाकर पड़ोसन के साथ किया दुष्कर्म, पहुंचा जेल

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

रांची/खूंटी: खूंटी जिला बल के एक सिपाही पर तीन बच्चों की मां को जबरन शराब पिलाकर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

इस संबंध में खूंटी थाना में केस दर्ज कर सिपाही को जेल भेज दिया गया।

वहीं, महिला की मेडिकल जांच भी करा ली गई है। मामले में पीड़िता ने अपने पति के साथ थाना जाकर शिकायत की थी।

क्या है मामला

पीड़िता ने बताया कि उसके पड़ोस में खूंटी जिला बल का सिपाही अपनी पत्नी के साथ रहता है। उसकी पत्नी क्रिसमस के समय से ही मेहमान के घर चली गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

चार जनवरी की शाम आरोपी पीड़िता के घर आया और 200 रुपए मांगा।

पीड़िता ने सिपाही को अपने बेटे से 200 रुपये देने को कहा।

उस पैसे से आरक्षी दारू खरीदकर लाया और महिला को भी शराब पीने को कहा।

महिला ने जब कहा कि वह शराब नहीं पीती, तब सिपाही ने उसे जबरन शराब पिलाई और कुछ दूर ले जाकर दुष्कर्म किया।

जब महिला घर लौटी तो देखा कि उसका पति अपने दोस्त के साथ खड़ा है।

पति उसे पीटने लगा और कहा कि जाओ उसी के साथ रहो। बाद में महिला ने उसे पूरी घटना बताई।

Share This Article