रांची: सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में पहली बार दूरबीन विधि (Telescopic Method) से लेप्रोस्कोपिक वेंट्रल हर्निया (Hernia) का आपरेशन (Operation) किया गया।
अस्पताल के मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर में सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार के मार्गदर्शन में एक अंबिलिकल हर्निया के मरीज का दूरबीन विधि से आईपोम प्लस ऑपरेशन किया गया।
सर्जरी में पेट के छेद को दो स्तर पर बंद किया जाता
यह एक एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी (Advanced Laparoscopic Surgery) मानी जाती है। इस सर्जरी में पेट के छेद को दो स्तर पर बंद किया जाता है, जिससे उसकी मजबूती काफी बढ़ जाती है और दोबारा हर्निया होने का खतरा ओपन विधि की तुलना में काफी कम होता है।
इस ऑपरेशन के बाद मरीज बहुत जल्दी वापस अपने नियमित काम पर लौट सकता है और मरीज की छुट्टी भी जल्दी हो जाती है।
चिकित्सकों की टीम डॉ दीपक कुमार शामिल
चिकित्सकों की टीम में सर्जन डॉक्टर अजीत कुमार, डॉ दीपक कुमार, डॉ विकास, सिस्टर सविता, सरिता, पूनम और OT असिस्टेंट सुशील, नीरज, मुकेश, मोहित, माधव सहित अन्य शामिल थे।