नई दिल्ली: हाल ही में दोपहिया (Two Wheeler) वाहन निर्माता कंपनियों ने सितंबर महीने के अपने बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं।
एक बार फिर हीरो (Hero) ने दोपहिया सेंगमेंट में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है। वहीं सुजुकी (Suzuki) ने नया बिक्री रिकॉर्ड (Record) बनाया है।
Suzuki के लिए सितंबर सबसे अच्छा महीना रहा
साल 2006 में अपना भारतीय परिचालन शुरू करने के बाद से सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) के लिए सितंबर अब तक का सबसे अच्छा महीना रहा।
दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया निर्माता ने सितंबर में घरेलू स्तर पर कुल 5,07,690 यूनिट्स की बिक्री के साथ अपनी टॉप पोजिशन (Top Position) बरकरार रखी।
यह पिछले महीने के आंकड़ों की तुलना में महीने-दर-महीने 12.6 प्रतिशत की वृद्धि है।
साल-दर-साल, सितंबर 2021 में बताए गए आंकड़ों की तुलना में 0.4 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई है।
Hero ने घरेलू बाजार में वृद्धि दर्ज की है, लेकिन निर्यात में उसको सबसे ज्यादा बढ़त मिली।
भारतीय वाहन निर्माता के लिए निर्यात पिछले साल की तुलना में 50.6 प्रतिशत गिर गया है लेकिन हीरो का निर्यात 3 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है।
SUZUKI मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बिक्री में रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने कहा कि सितंबर में उसकी कुल बिक्री 27.55 फीसदी बढ़कर 86,750 यूनिट रही है।
कंपनी ने बताया कि सितंबर 2021 में उसके 68,012 वाहन बिके थे। घरेलू स्तर पर कंपनी ने सितंबर में 2022 में 72,012 यूनिट्स बेचीं जबकि 14,738 यूनिट्स का निर्यात किया।
कंपनी ने बताया कि घरेलू स्तर पर दोपहिया वाहनों की बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 2,83,878 यूनिट हो गई है।
Royal Enfield की बिक्री दोगुनी से भी अधिक
मोटरसाइकिल विनिर्माता रॉयल एनफिल्ड (Royal Enfield) ने बताया कि सितंबर में उसकी बिक्री दोगुने से भी अधिक बढ़कर 82,097 यूनिट रही है।
सितंबर 2021 में कंपनी ने 33,529 यूनिट बेची थीं। सुजुकी मोटर ने कहा, ‘‘2006 में कारोबार शुरू करने के बाद से यह कंपनी की सर्वाधिक मासिक बिक्री के साथ सर्वाधिक घरेलू मासिक बिक्री भी है।
’’टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) की कुल बिक्री सितंबर में नौ फीसदी बढ़कर 3,79,011 यूनिट रही है। पिछले वर्ष सितंबर में उसने कुल 3,47,156 वाहन बेचे थे।