नई दिल्ली: भारत में हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने ईडी (Hero Eddy) इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है।
स्कूटर को कंपनी इस महीने की शुरुआत में लो स्पीड कैटगरी में पेश किया है। यह शानदार स्कूटर देखने में काफी अट्रैक्टिव है।
कंपनी का यह स्कूटर इलेक्ट्रिक टू वीलर सेगमेंट में (Hero Eddy) ईडी इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी कॉम्पटिशन बढ़ा सकता है।
हीरो इलेक्ट्रिक के पोर्टफोलियो में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं और कंपनी के ज्यादातर ई-स्कूटर लो-स्पीड कैटेगरी में आते हैं।
चूंकि यह स्कूटर लो स्पीड कैटेगरी में आता है इस वजह से इस चलाने के लिए राइडर को ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी और आप ब्रेफिक्र होकर इस पर राइड का मजा ले सकेंगे।
भारत में 72,000 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया जाएगा
इस स्कूटर को भारत में 72,000 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत होगी।
कंपनी इसे येलो और ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। भारत में इसे अगली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।
आपको बता दें कि फॉलो मी हेडलैंप फीचर का इस्तेमाल अक्सर 4 वीलर्स में किया जाता है जहां गाड़ी को बंद करने के बाद भी उसकी हेडलाइट थोड़ी देर के लिए ऑफ नहीं होती।
वेबसाइट पर जाकर कर सकते है बुक
इसे स्कूटर को Hero Electric की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते है, हालांकि अभी 31 मार्च तक बुकिंग को रोक दिया गया है।
हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो एडी को येलो और लाइट ब्लू जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया है।
Hero Electric Eddy E-Scooter के फीचर्स
इस स्कूटर का फ्रंट लुक ओला एस1 सीरीज ई-स्कूटर के जैसा लगता है। Hero Electric Eddy E-Scooter के फीचर्स की बात करें तो इसमें फाइंड माइ बाइक, इलेक्ट्रिक लॉकिंग सिस्टम, रिवर्स मोड, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर 12 इंच के एलॉय व्हील से लैस है।
फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है
इसमें बूट स्पेस अन्य स्कूटर के मुकाबले ज्यादा दिया गया है। इसमें 250W की DC मोटर दी गई है, साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 51.2V/30Ah की बैटरी है।
इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 85 किलोमीटर तक की दूरी तय कर पाएगा। इसे फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है।
50 से 60 किमी तक की रेंज सिंगल चार्ज में!
बात करें इस स्कूटर के टॉप स्पीड की तो यह 25 केएम प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ आता है। वहीं 50 से 60 किमी तक की रेंज सिंगल चार्ज में दे सकता है।
यानी डेली कम्यूट के लिए यह एक शानदार और हैसल फ्री ऑप्शन होगा। हीरो इलेक्ट्रिक ईडी इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुछ जरूरी फीचर्स को भी दिए गए हैं, जिनमें रिवर्स मोड, ई-लॉक, फाइंड माई बाइक, और फॉलो मी हेडलैम्प्स जैसी आधुनिक फीचर्स शामिल हैं।