Hero Bike : Hero की यह नई बाइक ऑन-रोड के साथ ऑफ रोड के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती है। कंपनी की इस बाइक को रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) हिमालयन की टक्कर पर देखा जा रहा है।
हीरो मोटोकॉर्प (Hero motocorp)कंपनी ने भारतीय बाजार में बिल्कुल नई XPulse 200T 4V बाइक लॉन्च की है। जिसकी कीमत 1,25,726 रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) से शुरू है।
Hero की यह बाइक ऑन-रोड के साथ ही ऑफ रोड के लिए भी बिना किसी दिकत के इस्तेमाल की जा सकती है। कंपनी की इस बाइक को रॉयल एनफील्ड हिमालयन की टक्कर पर देखा जा रहा है।
कंपनी इसे तीन नए कलर ऑप्शन (Colour Option)- स्पोर्ट्स रेड (Sports Red) , मैट फंक लाइम येलो (Matte Funk Lime Yellow) और मैट शील्ड गोल्ड (Matte Sheild Gold) में लेकर आई है। ग्राहक इस मोटरसाइकिल को अपने नजदीकी हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप से खरीद सकते हैं।
बाइक की इंजन और परफॉर्मेंस
इस नए XPulse 200T 4V में 200cc का 4 वॉल्व ऑयल-कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह 19.1PS की अधिकतम पावर और 17.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह अपने पुराने वर्जन से 6% अधिक पावर और 5% अतिरिक्त टॉर्क जेनरेट करता लेता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इसमें आगे की तरफ 37 मिमी फ्रंट फोर्क्स (Front Froks) और पीछे 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनो-शॉक (Mono Shock) मिलता है। राइडर की सुरक्षा के लिए इसमें 276mm फ्रंट और 220mm रियर पेटल डिस्क ब्रेक भी मिलता हैं जिस से की आसानी से बाइक को कण्ट्रोल Control) किया जा सकता है।
लुक और फीचर्स में भी है दम
इस बाइक में नियो-रेट्रो स्टाइलिंग और बोल्ड ग्राफिक्स के साथ, सर्कुलर फुल-एलईडी हैडलैंप्स (Circular Full LED handlaps) और LED पोजीशन लैंप्स भी दिए गए हैं। इसमें रिलैक्स सीटिंग पोजिशन (Relax sitting position) और ट्यूब-टाइप(Tube type) रेट्रो पिलियन ग्रैब मिलता है।
Hero XPulse 200T 4V स्मार्टफोन कनेक्टिविटी (Smartphone connectivity) और कॉल अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन 9 ( Turn by negivation), USB चार्जर, गियर इंडिकेटर और साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ के साथ फुली डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (Instrument Cluster) के साथ आती है।