ऑटो

Hero बाइक के शौकीन हैं तो अब ज्यादा खाली कीजिए जेब, हर व्हीकल पर 1.5%…

बता दें कि कंपनी अपने व्हीकल पोर्टफोलियो की कीमतों में तकरीबन 1.5 प्रतिशत तक का इजाफा किया है

Hero New Prices: Hero ने आपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। हर औसत आय वालों के लिए हीरो (Hero) की दोपहिया वाहन वरदान है।

मगर कंपनी ने घोषणा की है कि आगामी 3 जुलाई 2023 से उनकी मोटरसाइकिल और स्कूटर रेंज (Motorcycle & Scooter Range) की कीमते अपडेट हो गई है।

बता दें कि कंपनी अपने व्हीकल पोर्टफोलियो की कीमतों में तकरीबन 1.5 प्रतिशत तक का इजाफा किया है। ये Price Update अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करेगा।

Hero बाइक के शौकीन हैं तो अब ज्यादा खाली कीजिए जेब, हर व्हीकल पर 1.5%...-If you are fond of Hero bike then now empty your pocket more, 1.5% discount on every vehicle...

आधिकारिक बयान में कंपनी ने कहा

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के अनुसार, दोपहिया वाहनों के लिए कीमतों में बढ़ोतरी कंपनी द्वारा समय-समय पर की जाने वाली मूल्य समीक्षा का एक हिस्सा है।

एक आधिकारिक बयान में कंपनी ने कहा, “मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतों (Motorcycle and Scooter Prices) में वृद्धि मूल्य समीक्षा का हिस्सा है जो कंपनी समय-समय पर मूल्य स्थिति, इनपुट लागत और जैसे विभिन्न कारकों को ध्यान में रखते हुए करती है, और यह एक व्यावसायिक अनिवार्यता है।”

Hero बाइक के शौकीन हैं तो अब ज्यादा खाली कीजिए जेब, हर व्हीकल पर 1.5%...-If you are fond of Hero bike then now empty your pocket more, 1.5% discount on every vehicle...

लांच हुआ Hero का सबसे तेज़ बाइक

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने हाल ही में भारत में अपडेटेड Xtreme 160R को लॉन्च किया है। इस बाइक को 1.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

कंपनी ने इस बाइक में कुछ कॉस्मेटिक और मैकेनिकल अपडेट्स (Cosmetic and Mechanical Updates) किए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले और भी बेहतर बनाते हैं।

Hero बाइक के शौकीन हैं तो अब ज्यादा खाली कीजिए जेब, हर व्हीकल पर 1.5%...-If you are fond of Hero bike then now empty your pocket more, 1.5% discount on every vehicle...

4.41 sec में 0 से 60 Km/hr

कंपनी ने इस बाइक में 163cc की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन (Oil-Cooled Engine) दिया है जो 16.6 bhp की पावर और 14.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 5-स्पीड Gearbox के साथ जोड़ा गया है।

दावा है कि, ये Segment की सबसे Fast Bike है, जो कि महज 4.41 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker