Hero MotoCorp Launched: भारतीय बाजार में Hero Glamour की बहुत डिमांड है। इसी को मद्देनज़र रखते हुए Hero Glamour ने बाइक का कुछ दिन पहले अपडेटेड वर्जन लॉन्च (Updated Version Launched) किया है।
जिसकी खाशियत है की इसका इंजन OBD2 कंप्लायंट हो गया और बाइक भी E20 फ्यूल पर दौड़ पाएगी।
सिर्फ इतना ही नहीं इस मोटरसाइकिल में अब आपको स्ट्राइप्स के साथ Updated Graphics देखने को मिलेंगे।
कीमत और कलर ऑप्शन्स
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के इस bike Updated Version 82 हजार 348 रुपये की शुरुआती कीमत (EX-Showroom) के साथ लॉन्च किया गया है, इस दाम में आपको इस बाइक का ड्रम वेरिएंट मिल जाएगा।
वहीं, इस बाइक के डिस्क वेरिएंट की कीमत 86 हजार 348 रुपये (EX-शोरूम) है।
Hero MotoCorp ने Glamour 2023 मॉडल के लिए नए कलर ऑप्शन्स उतारे हैं जिसमें कैंडी ब्लेजिंग रेड, Techno ब्लू-ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड-ब्लैक (Blue-Black and Sports Red-Black) शामिल है।
Hero MotoCorp का इंजन
Hero की इस मोटरसाइकिल में आप लोगों को 125 CC का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन (Single Cylinder Air Cooled Engine) मिलेगा जो 7500rpm पर 10.68 bhp की पावर और 6000 rpm पर 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन अब OBD2 कंप्लायंट है और ये बाइक अब ई20 फ्यूल पर भी दौड़ सकती है।
कंपनी का माइलेज को लेकर दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 63 किलोमीटर तक की दूरी को तय कर सकती है।
Hero MotoCorp का बाइक्स से मुकाबला
इस प्राइस रेंज में Hero Glamour की मार्केट में सीधी टक्कर TVS कंपनी की TVS Raider 125 के अलावा बजाज कंपनी की Bajaj Pulsar 125 और होंडा की Honda Shine से होती है।