Hero Motocorp की फिलिपीन में उतरने की तैयारी, Terrafirma Motors से मिलाया हाथ

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: दोपहिया कंपनी Hero Motocorp (हीरो मोटोकॉर्प) फिलिपीन के बाजार में उतरने जा रही है।

कंपनी ने बुधवार को कहा कि फिलिपीन (Philippine) में अपने वाहनों की असेंबलिंग और वितरण के लिए उसने टेराफिरमा मोटर्स कॉरपोरेशन (Terrafirma Motors Corporation) के साथ भागीदारी की है।

TMC मोटरसाइकिलों को असेंबल करेगी

कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा, कोलंबियन ग्रुप ऑफ कंपनीज की इकाई टेराफिरमा मोटर्स कॉरपोरेशन (TMC) फिलिपीन में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की मोटरसाइकिलों (Motorcycles) को असेंबल करेगी और वह वितरक भी होगी।

TMC 29,000 वर्ग मीटर की एक असेंबली सुविधा स्थापित करेगी

सूचना में कहा गया है कि TMC लगुना शहर में स्थित अपनी मौजूदा प्रमुख विनिर्माण सुविधा में 29,000 वर्ग मीटर की एक असेंबली सुविधा स्थापित करेगी और वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी छमाही में अपना परिचालन शुरू करेगी।

हमेशा वैश्विक बाजारों में नए अवसरों की तलाश

Hero Motocorp के वैश्विक कारोबार प्रमुख संजय भान ने कहा, ‘‘हम हमेशा वैश्विक बाजारों में नए अवसरों की तलाश कर रहे हैं। दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए टेराफिरमा मोटर्स कॉरपोरेशन के साथ हमारी साझेदारी इस विस्तार रणनीति का एक अभिन्न अंग है।’’

- Advertisement -
sikkim-ad

मौजूदा समय में, हीरो मोटोकॉर्प की एशिया (Asia), अफ्रीका (Africa), पश्चिम एशिया (West Asia), दक्षिण और मध्य अमेरिका के 43 देशों में उपस्थिति है। इसके आठ विनिर्माण संयंत्र हैं, जिनमें से छह भारत (India) में हैं।

एक-एक संयंत्र कोलंबिया (Columbia) और बांग्लादेश (Bangladesh) में हैं।

Share This Article