Hero Scooty : देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Motocorp ने शुक्रवार को इलेक्ट्रिक-स्कूटर्स (Electric Scooter Hero Vida V1) सेगमेंट में भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा दी है।
कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है, जिसका नाम ‘Hero Vida V1 (हीरो विडा वी1)’ दिया गया है।
इस E-Scooter को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है-Vida V1 pro और vida V1 Plus। कंपनी सूत्रों का कहना है कि इस ई-स्कूटर्स की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
7 इंच की टच स्क्रीन, की-लेस कंट्रोल, टू-वे थ्रॉटल, SOS अलर्ट जैसे कई फीचर्स मिलेंगे
कंपनी ने इसके साथ ही Vida प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है जो ग्राहकों को Vida सेवाएं मुहैया कराएगी और Vida चार्जिंग नेटवर्क खोजने में भी मदद करेगी।
Vida के दोनों वेरिएंट में ग्राहकों को 7 इंच की टच स्क्रीन, कीलेस कंट्रोल, टू-वे थ्रॉटल, SOS अलर्ट जैसे बहुत सारे फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने दोनों वेरिएंट में फास्ट चार्जिंग दिया है जो 1.2 किमी प्रति मिनट की रफ्तार के साथ आती है।
जानें इस शानदार स्कूटर की कीमत
हीरो Vida V1 Plus की एक्स-शोरूम कीमत जहां 1.45 लाख रुपये होगी, वहीं Vida V1 Pro की एक्स-शोरूम कीमत 1.59 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने बताया कि Hero Vida V1 को सबसे पहले दिल्ली, जयपुर और बेंगलुरु में लॉन्च किया जाएगा।
Hero Vida V1 के दोनों वेरिएंट की बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी
Hero Vida V1 के दोनों वेरिएंट की बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी और इनकी डिलीवरी (Delivery) इसी साल दिसंबर से शुरू की जाएगी। संभावित ग्राहक Hero Vida V1 की 3 दिनों की टेस्ट ड्राइव भी ले सकते हैं।
दोनों वेरिएंट में ग्राहकों को पोर्टबल बैटरी (Portable Battery) मिलेगी। इसका मतलब है कि वे स्कूटर्स की बैटरी को निकालकर अपने घर में भी चार्ज कर सकते हैं।
रेंज के बारे में भी जानिए
हीरो मोटोकॉर्प ने दावा किया कि ग्राहकों को Vida V1 Pro में 165 किलोमीटर की रेंज मिलेगी और यह 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड 3.2 सेकेंड में पकड़ लेगी, वहीं Vida V1 Plus एक बार फुल चार्ज होने पर 143 किलोमीटर तक जाएगी और इसे 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में 3.4 सेकेंड लगेंगे।
Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric Scooters) में ग्राहकों तीन राइड मोड मिलेंगे। इसमें इको, राइड और स्पोर्ट्स मोड शामिल है। इसके अलावा ग्राहक को अपनी सुविधानुसार एक कस्टम मोड का विकल्प भी मिलेगा।
Hero Motocorp के एमडी और सीईओ डॉ. पवन मुंजाल (MD & CEO Dr. Pawan Munjal) ने कहा कि इस प्रोडक्ट के लॉन्च में देरी हुई, क्योंकि वे “एक सही प्रोडक्ट उतारना चाहते थे।” तो देर किस बात की, इस शानदार स्कूटर के टेस्ट ड्राइव व सवारी की तैयारी करने के लिए हो जाइए तैयार।