बोकारो में हेरोइन तस्कर दिलीप शर्मा उर्फ कारु गिरफ्तार, बरामद किए गए 20 पुड़िया हेरोइन

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो : माराफारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आज मंगलवार को बांसगोरा से हेरोइन (Heroin) के साथ तस्कर दिलीप शर्मा उर्फ कारु को गिरफ्तार किया है‌।

उसके पास से 20 पुड़िया हेरोइन बरामद किए गए है। जिसका वजन 5 ग्राम है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में जेल भेज दिया है।

गन्नी पेशेवर मादक पदार्थ तस्कर है

पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई कि जेल गए आरोपी को गन्नी नामक तस्कर (Ganni smuggler ) से हेरोइन की खेप मिलती थी। जिसे वह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ग्राहकों तक पहुंचाता था।

गन्नी पेशेवर मादक पदार्थ तस्कर है, जो माराफारी पुलिस के हाथों गिरफ्तार होकर कई बार जेल जा चुका है।

माराफारी थाना क्षेत्र का कई इलाका मादक पदार्थ की तस्करी (Smuggling) के लिए पुलिस रिकॉर्ड में सुर्खियों में रहा है। इस क्षेत्र से लगातार अंतराल पर प्रतिबंधित ब्राउन शुगर, हेरोइन, गांजा जैसे मादक पदार्थ तस्करों के साथ बरामद होते रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article