देर रात कुएं में गिरने से मौत, सुबह मिली लाश

Central Desk
1 Min Read

Bead Body found in Well : बांसजोर ओपी (Bansjor OP) क्षेत्र के बांसजोर स्कूल टोली गांव में बुधवार की देर रात पूर्व प्रमुख के पति हेरयन डांग की कुआं (Well ) में गिरने से मौत हो गई।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार हेरयन डांग रात में घर से बाहर निकला था और सुबह घर के बगल कुंए से उसकी लाश बरामद की गई।

लोगों का कहना है कि फिसलने के कारण हेरयन कुंए में गिर गया होगा। इधर घटना की जानकारी मिलने पर जिप सदस्य सामरोम पॉल टोपनो भी घटनास्थल पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।

OP प्रभारी मुरताज अंसारी ने बताया कि UD केस दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article