लाइफस्टाइल डेस्क: बालों की समस्या को दूर करने के लिए गुड़हल के फूल (Hibiscus Flowers) का इस्तेमाल काफ़ी फायदेमंद हो सकता है। इसके नियमित इस्तेमाल से बालों का झरना कम होता है और बालों की चमक वापस आती है।
आइए जानते हैं इसके इस्तेमाल का तरीका…
गुड़हल के फूल से चमकदार होंगे बाल
अगर आपके बालों की चमक कम हो गई है या इसकी नमी खो गई है तो आप गुड़हल के फूल से इनमें जान डाल सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले गुड़हल के फूल की पंखुड़ियां (Flower petals) लें और उसे अच्छी तरह से पीस लें।
फिर इस पेस्ट को एलोवेरा जेल (Aloevera Gel) में अच्छी तरह से मिला लें। अब बालों की जड़ों से सिरे तक इसे लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें।
करीब एक घंटे तक ऐसा रहने दें और फिर इसे धो लें। हफ्ते में दो बार ऐसा करने से बाल खूबसूरत और चमकदार बन जाते हैं।
गुड़हल से धोएं बाल
बाल टूट रहे या झड़ रहे हैं तो आप शैंपू अवॉयड (Avoid Shampoo) करें और अपने बालों को गुड़हल से धोएं। सबसे पहले गुड़हल के फूल को सुखा लें और उसका Powder बना लें।
अब इस पाउडर (Powder) में बेसन मिलाकर उसे बालों पर लगाएं और फिर बालों को धो लें। ऐसा करने से बेजान बालों में जान आ जाएगी और घने और मजबूत बाल बन जाएंगे।
डैंड्रफ से चाहिए छुटकारा
अगर बालों में डैंड्रफ (Dandruff) से परेशान हैं तो गुड़हल के फूल बड़े काम आ सकते हैं। आप गुड़हल के फूल को अच्छी तरह पीस कर इसमें मेहंदी का पाउडर और नींबू का रस अच्छी तरह मिला लें।
अब इस पेस्ट को बालों में लगाएं और करीब एक घंटे तक रख दें। इसके बाद बालों को धो लें। सप्ताह में दो से तीन बार ऐसा करने से Dandruff की समस्या खत्म हो जाएगी।
लंबे बाल चाहिए तो गुड़हल का फूल लगाइए
अगर आपके बाल छोटे हैं और बढ़ नहीं रहे। आप चाहती हैं कि आपके बाल लंबे हो जाएं तो आप गुड़हल के फूल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसके लिए आपको गुड़हल के फूल को आंवला पाउडर (Amla powder) के साथ मिलाकर बालों में लगाना होगा। इससे बालों को पोषण मिलेगा और बालों की ग्रोथ होगी।