Hidden Camera in PG : हर कोई जब किसी दुकान के Trial Room में कपड़े बदलता है, तो उसे डर लगा रहता है की कहीं कोई हिडन कैमरा (Hidden Camera) तो नहीं। लोगों को अपनी प्राइवेसी का बड़ा ख्याल रहता है।
लेकिन क्या हो अगर आपके हॉस्टल या PG के वाशरूम में हिडन कैमरा (Hidden Camera in Washroom) लगा हो। चंडीगढ़ के सैक्टर-22 PG में रहने वाली युवती ने बाथरूम में गीजर के ऊपर कैमरा लगा दिया ताकि बाथरूम में नहाने वाली युवतियों की वीडियो बन सके और उन वीडियो को अपने बॉयफ्रेंड के पास भेज सके।
गीजर के ऊपर रखा था कैमरा
PG में रहने वाली युवती की नजर गीजर पर रखे कैमरे पर चली गई। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। सैक्टर-17 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाथरूम में रखा कैमरा और युवती व उसके Boyfriend का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है।
PG में रहने वाली युवती की शिकायत पर सैक्टर-17 थाना पुलिस ने सैक्टर-20 निवासी अमित हांडा और उसकी गर्लफ्रेंड के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
किसी को नहीं चला कैमरा का पता
युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सैक्टर-22 स्थित एक कोठी के टॉप फ्लोर (Top Floor) पर पांच युवतियों के साथ PG में रहती है। 26 नवंबर को जब वह बाथरूम में गई तो गीजर के ऊपर काले रंग का डिवाइस रखा हुआ दिखाई दिया।
युवती ने तुरंत सहेलियों को बुलाया और स्टूल पर चढ़कर देखा तो कैमरा रखा हुआ था। युवती ने मामले की जानकारी पहले मकान मालिक को दी। मकान मालिक ने मामले की जानकारी होने से साफ साफ इंकार कर दिया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
युवती ने कैमरा रखने की कबूली बात
सूचना मिलते ही सैक्टर-17 थाना प्रभारी राजीव कुमार (Rajiv Kumar) पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कैमरे को जब्त किया और टॉप फ्लोर पर PG में रहने वाली युवतियों से अलग-अलग बुलाकर सख्ती से पूछताछ की।
पूछताछ में सामने आया कि UP। से Islets करने आई युवती ने अपने Boyfriend के कहने पर कैमरे वाला डिवाइस बाथरूम के अंदर गीजर पर रखा था। पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल फोन जब्त किया। सैक्टर-17 थाना पुलिस ने धारा 354C, 509 और 66 IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
बॉयफ्रेंड के कहने पर रखा था कैमरा
पूछताछ में युवती ने बताया कि उसे PG के बाथरूम में कैमरा बॉयफ्रेंड सैक्टर-20 निवासी अमित हांडा (Amit Handa) ने रखने के लिए कहा था। कैमरा अमित हांडा ने बुडै़ल की मार्केट से दिलवाया था। सैक्टर-17 थाना पुलिस ने अमित हांडा को मंगलवार को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है।