Jharkhand on high alert over Waqf Bill protests : झारखंड पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने वक्फ (संशोधन) बिल 2025 के विरोध को लेकर रांची, जमशेदपुर, धनबाद सहित सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए हाई अलर्ट जारी किया है।
स्पेशल ब्रांच के एसपी ने सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखकर कहा है कि इस बिल को लेकर एक समुदाय में रोष और असंतोष व्याप्त है, जिसके खिलाफ देशव्यापी विरोध हो रहा है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि हाल ही में पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्रों में बिल के विरोध के दौरान हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं।
झारखंड में भी एक समुदाय द्वारा धरना, प्रदर्शन, रैली और पुतला दहन जैसे कार्यक्रमों की योजना बनाए जाने की सूचना है। सोशल मीडिया पर बिल के विरोध से संबंधित मैसेज और पोस्ट तेजी से साझा किए जा रहे हैं, जिससे विधि व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है।
स्पेशल ब्रांच ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को प्रशासनिक सतर्कता बरतने, सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाने और संभावित विरोध प्रदर्शनों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है। पुलिस को यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े।
यह कदम वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ बढ़ते विरोध और पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को देखते हुए उठाया गया है, ताकि झारखंड में शांति और व्यवस्था बनी रहे।