Palamu Tiger Reserve: पलामू टाइगर रिजर्व (PTR) के जंगलों में लगाए गए विभागीय ट्रैप कैमरे में शनिवार को एकबार फिर एक स्वस्थ बाघ का तस्वीर कैद हुआ है।
हालांकि PTR Director कुमार आशुतोष ने कैमरे में कैद तस्वीर के हवाले से कोई अन्य नए बाघ (Tiger) का तस्वीर होने की बात से सीधा इनकार किया है।
वहीं PTR में पूर्व के चार बाघों के चहलकदमी होने की बात दुहराई है। उन्होंने कहा कि ट्रैप कैमरे में कैद तस्वीर पूर्व के नर बाघ से मेल खाता है।
इससे स्पष्ट है कि पूर्व के सभी चार बाघ ही PTR के विभिन्न इलाकों में पिछले कई माह से लगातार विचरण कर रहे हैं।
Director ने उन्हीं चार बाघों की चहलकदमी लगातार होने की बात बताते उसी में से किसी नर बाघ का तस्वीर विभागीय ट्रैप कैमरे में कैद होने की बात बताई।