रांची: झारखंड में कई स्थानों पर गवाहों पर हुए हमले और उनकी हत्या पर हाईकोर्ट (High Court) ने नाराजगी जताई।
गवाहों की सुरक्षा योजना पर कोर्ट (court) ने सुनवाई् के दौरान इस बात की जानकारी मांगी की कि राज्य में गवाहों की सुरक्षा योजना प्रदेश में लागू है या नहीं।
कोर्ट के इस सवाल पर बताया गया कि इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। हालांकि वहीं, कोर्ट ने कहा कि अदालतों में CCTV कैमरे नहीं लगे है।
29 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
इसके लिए एक साल पहले सुझाव दिया गया था। कोर्ट ने इस बात नाराजगी जताई कि सुरक्षा के अभाव में कई लोग गवाही देने नहीं आते हैं।
बता दें कि गवाहों की लचर सुरक्षा व्यवस्था (poor security system) को देखते हुए कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी।