झारखंड

Justice BR सारंगी कल लेंगे झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ

में सुबह 9:45 बजे होगा। इसकी जानकारी हाई कोर्ट(HIGH COURT) के रजिस्ट्रार जनरल ने दी।

Justice BR Sarangi to Take Oath as Chief Justice of Jharkhand High Court :रांची नवनियुक्त जस्टिस डॉ बीआर सारंगी 5 जुलाई को झारखंड हाई कोर्ट(HIGH COURT) के नए चीफ जस्टिस(Chief Justice ) के रूप में शपथ(OATH) लेंगे।

राज्यपाल(GOVERNER) उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ(OATH) दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन(RAJBAHWAN) में सुबह 9:45 बजे होगा। इसकी जानकारी हाई कोर्ट(HIGH COURT) के रजिस्ट्रार जनरल ने दी।

 

झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा(Chief Justice Sanjay Kumar Mishra) की सेवानिवृत्ति के उपरांत उड़ीसा(ORISSA) हाई कोर्ट(HIGH COURT) के सीनियर जस्टिस डॉक्टर बीआर सारंगी(Senior Justice Dr BR Sarang) को झारखंड हाई कोर्ट(Jharkhand High Court) का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति(President) ने इसकी मंजूरी दी है।

पूर्व में सुप्रीम कोर्ट(SUPREME COURT) कॉलेजियम ने जस्टिस डॉक्टर बीआर सारंगी के नाम के अनुशंसा केंद्र सरकार से की थी।

जस्टिस डॉक्टर बीआर सारंगी 20 जून 2013 को उड़ीसा हाई कोर्ट(Orissa High Court) के जस्टिस बने थे। इससे पहले करीब 27 वर्षों तक उड़ीसा हाई कोर्ट (Orissa High Court)एवं सुप्रीम कोर्ट (SUPREME COURT)में उन्होंने प्रैक्टिस की थी।

झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court)के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा 28 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गए थे। 29 दिसंबर से झारखंड हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस एस चंद्रशेखर(Justice S Chandrashekhar) कार्य कर रहे हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker