नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ‘गंभीर चिंता’ वाले राज्यों की श्रेणी में रखा है।
पिछले कुछ दिनों में इन सभी राज्यों में कोरोना वायरस के नए केसों में तेजी से उछाल देखने को मिला है और मौतें भी हुई हैं।
केंद्र सरकार ने कहा कि पिछले 14 दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में 90 फीसदी (31 मार्च तक) और मौत के आंकड़ों में 90.5 प्रतिशत का योगदान रहा है।
खासकर महाराष्ट्र के हालात को लेकर सरकार ने चिंता जताई है। केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों और रोजाना होने वाली मौतों पर काबू पाने के लिए तत्काल उपाय करने की सलाह दी है।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार को कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदेशक और स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक हाई लेबल बैठक की।
इस बैठक में कोरोना वायरस केसों पर लगाम लगाने के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा हुई और राज्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
इस बैठक में राज्यों से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी संसाधनों के इस्तेमाल की बात भी कही गई है।