High Level Meeting of JDU State Executive: JDU राज्य कार्यकारिणी की बैठक पुराना विधानसभा परिसर (Old Assembly Complex) स्थित विधायक क्लब में शुक्रवार को हुई।
बैठक में JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar का झारखंड में अभिनंदन समारोह, सदस्यता अभियान में तेजी, लोकसभा चुनाव, पार्टी संगठन और विधानसभा चुनावों सहित पांच एजेंडों पर पर चर्चा हुई। सभी ने एक स्वर में प्रस्ताव पारित किया।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने किया। संचालन प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार ने किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में एनडीए गठबंधन के तहत तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पार्टी की राज्य इकाई ने कार्यसमिति की बैठक में लाया है। इससे वह जल्द राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत करायेंगे।
यह लोकसभा सीट हज़ारीबाग़, चतरा एवं धनबाद लोकसभा की होगी। उन्होंने सांगठनिक कार्यों में तेजी लाने के लिए कोर कमेटी के गठन की बात कही। साथ ही कहा कि पंद्रह हजार सदस्य बनाने वाले नेता ही विधानसभा टिकट का दावा करें।
बैठक को पूर्व विधायक कामेश्वर दास, JDU नेता भगवान सिंह, सागर कुमार, रेणु गोपीनाथ, संजय सिंह, उपेंद्र सिंह, निर्मल सिंह, बेनी माधव झा, Deep Narayan Singh, अंजलि सिंह, पिंटू सिंह, अखिलेश राय,लालचन महतो, रमाकान्त मण्डल, बैद्यनाथ पासवान, मनोज सिन्हा, जगदीश महतो, कौशल कुमार, दिलीप महतो, Meena Murmu, ख़स्बू कुमारी, सरयू गोप, Uday Singh, रणजीत जायसवाल, महेश्वर चौधरी, रामजी प्रसाद सहित अन्य ने सम्बोधित किया।