रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) केंद्रीय कार्यसमिति की उच्चस्तरीय बैठक (JMM Meeting) रांची के हरमू स्थित स्थानीय सोहराय भवन में शुक्रवार को शुरू हुई।
बैठक में पार्टी सुप्रीमो और केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) सहित झामुमो के सांसद, विधायक और जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष शामिल हुए।
प्रगति और आगे की योजना पर भी चर्चा हुई
बैठक में पार्टी की सांगठनिक स्थिति, सदस्यता अभियान, वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति (Political situation) पर विस्तृत चर्चा की जा रही है।
इसके अलावा हेमंत सोरेन सरकार के तीन साल पूरे होने पर सरकार द्वारा विकास योजनाओं (Development plans) की प्रगति और आगे की योजना पर भी चर्चा हुई।
बैठक में केंद्रीय महासचिव विनोद पाण्डेय, राज्यसभा सांसद महुआ मांजी, विधायक नलिन सोरेन, विधायक सीता सोरेन, बैजनाथ राम, लोबिन हेंब्रम, सभी जिलाध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष सहित कई नेता मौजूद थे।