सिमडेगा: कोलेबिरा (Kolebira) में तेज रफ्तार के कारण एक कार और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर (Accident) हो गई।
इस दुर्घटना में कार और बाइक पर सवार दोनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गये हैं। प्रत्यक्षदर्शियों (Eyewitnesses) के मुताबिक टक्कर इतनी भयानक और जोरदार थी कि कार पलट गई थी।
विपरीत दिशा से आ रही थी मोटरसाइकिल
घटना के बाद ग्रामीणों की सहायता से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा (Health Center Kolebira) लाया गया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है।
फिलहाल दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कार राउरकेला (Rourkela) के पानपोस से रांची हवाई अड्डा जा रहा थी तभी विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से कार की टक्कर हो गई।