अमेरिका में कोरोनावायरस के अब तक के सबसे ज्यादा दैनिक मामले दर्ज

News Aroma Media
2 Min Read

वाशिंगटन: अमेरिका में कोरोनावायरस के अब तक के सबसे अधिक दैनिक मामले दर्ज हुए हैं। इसकी जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने शनिवार को अपने अपडेट में कहा कि देश में रिकॉर्ड 4,03,359 नए मामले और 2,756 मौतें दर्ज किए गए।

रविवार की सुबह तक अमेरिका में दुनिया के सबसे ज्यादा 1,76,31,293 मामले 3,16,006 मौतें दर्ज हो चुकी थीं।

वहीं शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक, यहां 7 दिन का औसत मामलों का आंकड़ा रिकॉर्ड 238,923 पर और सात दिन की औसत दैनिक मृत्यु बढ़कर 2,500 पर पहुंच गईं थीं।

द कोविद ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के नए आंकड़ों के अनुसार, 1,14,751 लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रोजेक्ट ने ट्विटर पर कहा, दिसंबर में अब तक केवल सत्रह दिन हुए हैं और यह इस महामारी में अब तक सबसे ज्यादा जानें लेने वाला दूसरा महीना बन चुका है।

केवल दिसंबर में देश भर में 42,500 से अधिक कोरोनोवायरस मौतें हो चुकी हैं।

वॉशिंगटन के इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन मॉडल की मानें तो जनवरी के मध्य तक देश में रोजाना होने वाली मौतें 3,750 की संख्या को पार कर सकती हैं।

इस मॉडल ने 1 अप्रैल, 2021 तक कुल 5,62,000 मौतें होने का अनुमान लगाया है।

देश में बड़े पैमाने पर वैक्सीन अभियान चलाया जा रहा है और इस दौरान मामलों, मौतों, अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने शुक्रवार को देश भर में आपातकालीन उपयोग के लिए अमेरिकी दवा निमार्ता मॉडर्ना के वैक्सीन को मंजूरी दे दी।

इससे पहले फाइजर-बायोएनटेक के वैक्सीन को अनुमति दी जा चुकी है।

ऑपरेशन वार स्पीड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर गुस्ताव पर्ना ने शनिवार को कहा कि मॉडर्ना वैक्सीन के पैकेज सोमवार से डिलीवरी करने के लिए पैक किए जा रहे हैं।

Share This Article