देवघर में उच्चकों ने कार से उड़ाये 4.5 लाख रुपये

Central Desk
1 Min Read

देवघर: बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एलआईसी ऑफिस के पास एक होटल के मालिक की कार से 4.51 लाख रुपये उड़ा लिये।

जानकारी के मुताबिक एक होटल के मालिक सचिन मिश्रा एसबीआई बैंक से 4 लाख 80 हजार रुपये निकाल कर एलआईसी ऑफिस पहुंचे।

कार का इंश्योरेंस कराने के लिए उन्होंने उन रुपयों में से 30 हजार रुपये निकाल कर अपनी जेब में रखे और बाकी 4.51 लाख रुपये को एक बैग में रख कार में छोड़ दिया और एलआईसी ऑफिस के अंदर चले गये।

इसी बीच तीन से चार मिनट में उचक्कों ने कार की सीट पर रखा रुपये भरा बैग उड़ा लिया।

सचिन मिश्रा ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल छानबीन कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article