Himani Murder Case: हिमानी के कातिल सचिन की हैवानियत CCTV में कैद, सूटकेस में शव लेकर जाता दिखा आरोपी

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Women Congress worker Himani Narwal: महिला कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

आरोपी सचिन की करतूतें CCTV कैमरे में कैद हो गई हैं, जिसमें वह एक सूटकेस खींचते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने इस सूटकेस में हिमानी का शव होने की पुष्टि की है।

फेसबुक पर हुई थी दोनों की मुलाकात

पुलिस के अनुसार सचिन और हिमानी की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी।

सचिन कभी-कभी हिमानी से मिलने उसके घर आता था। 27 फरवरी की रात 9 बजे सचिन हिमानी से मिलने उसके घर आया।

वो उस रात उसके घर पर रुका। अगले दिन (28 फरवरी) दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

झगड़े के बाद की हत्या

27 फरवरी की रात सचिन, हिमानी के घर रुका था। अगले दिन किसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ।

विवाद इतना बढ़ गया कि सचिन ने हिमानी को कपड़ों से बांधकर मोबाइल चार्जर की वायर से गला घोंटकर हत्या कर दी।

सबूत मिटाने की कोशिश

हत्या के बाद सचिन ने सबूत मिटाने की कोशिश की। उसने हिमानी के शव को खून से सनी चादर में लपेटा और उसे सूटकेस में भर दिया।

इसके बाद हिमानी की अंगूठी, गहने, मोबाइल और लैपटॉप लेकर फरार हो गया।

CCTV से खुली पोल

घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें सचिन को सूटकेस खींचते हुए देखा गया।

उसने शव को रोहतक के सांपला बस अड्डे के पास सुनसान जगह पर फेंक दिया।

पुलिस ने सचिन को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। सचिन की निशानदेही पर हिमानी की गहनों से भरी बैग और मोबाइल बरामद किए गए हैं।

Share This Article