सब्जियों की महंगाई पर ऐसी सियासत से बचाएं भगवान और अल्लाह, जरा गौर से आप भी समझ लीजिए…

उन्होंने कहा कि यही मियां व्यापारी महंगे दामों पर सब्जियां बेचते हैं, असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव में सब्जियों के दाम काफी कम हैं

News Aroma Media
3 Min Read
#image_title

High Prices of Vegetables : सब्जियों की कीमत (Vegetable Prices) ने आसमान छू लिया है। इस बीच असम के मुख्यमंत्री (Assam CM) हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने सब्जियों की महंगाई के लिए मियां-मुसलमानों (Mian-Muslims) को जिम्मेदार बताया है।

सरमा का जवाब

असम में सब्जियों के दाम काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। इसको लकर असम सरकार (Government of Assam) विपक्ष के निशाने पर आ गई है। कांग्रेस ने सरकार से सब्जियों की कीमत पर नियंत्रण के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की है।

इस बीच पत्रकारों ने असम के मुख्यमंत्री से महंगी सब्जियों को लेकर सवाल पूछा था। इसके जवाब में Himanta Biswa Sarma ने कहा कि इसके पीछे मियां व्यापारी हैं।

 सब्जियों की महंगाई पर ऐसी सियासत से बचाएं भगवान और अल्लाह, जरा गौर से आप भी समझ लीजिए…-God and Allah save us from such politics on the inflation of vegetables, you should also understand carefully…

मियां व्यापारी महंगे दामों पर सब्जियां बेच रहे है

उन्होंने कहा कि यही मियां व्यापारी महंगे दामों पर सब्जियां बेचते हैं। असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव में सब्जियों के दाम काफी कम हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

अगर आज असमी व्यापारी सब्जी बेचते तो वह असमिया लोगों (Assamese People) से ज्यादा पैसे नहीं लेते। लेकिन मियां व्यापारी असमिया लोगों से ज्यादा पैसे ले रहे हैं।

असम के युवा सक्रिय

इसके साथ ही असम के मुख्यमंत्री ने असम के युवाओं से आगे आकर सब्जी आदि बेचने के काम में सक्रिय होने के लिए कहा। उन्होंने कहा अगर असमी युवा (Assamese Youth) ऐसा करने के लिए तैयार हैं तो वह उनके लिए जगह दिलवा देंगे।

इतना ही नहीं, उन्होंने फ्लाइओवरों (Flyovers) के नीचे की उस जगह को खाली कराने की भी बात कही, जहां पर मियां व्यापारी सब्जियां और फल बेचते हैं।

बता दें कि असम में बंगाली मूल के मुसलमानों के लिए मियां शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। यह लोग असम में बड़े पैमाने पर सब्जियों और मछली के व्यापार में शामिल हैं।

 सब्जियों की महंगाई पर ऐसी सियासत से बचाएं भगवान और अल्लाह, जरा गौर से आप भी समझ लीजिए…-God and Allah save us from such politics on the inflation of vegetables, you should also understand carefully…

असम को मियां समुदाय के बिना अधूरा

गौरतलब है कि असम में मियां-मुसलमानों को लेकर सियासी खींचतान चल रही है। ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (All India United Democratic Front) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल ने असम को मियां समुदाय के बिना अधूरा बताया था। असम के मुख्यमंत्री ने इस पर भी ऐतराज जताया था।

उन्होंने कहा था कि अजमल का ऐसा कहना असमिया समुदाय के अपमान सरीखा है। असम के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मियां समुदाय के लोग बसें और कैब चलाते हैं।

इसीलिए गुवाहाटी (Guwahati) में ईद (Eid) के मौके पर शहर में बसों की हलचल कम हो जाती है और भीड़ भी कम दिखाई देती है।

Share This Article