Hina Khan Shooting of songs: TV की लोकप्रिय अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) प्रशंसकों के बीच काफी मशहूर हो गई हैं। हिना खान फिलहाल कई गानों और विज्ञापनों की शूटिंग में व्यस्त हैं।
Social Media पर हिना खान अक्सर अपने लेटेस्ट अपडेट्स अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में हिना खान ने अपने Social Media Account पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह सीढ़ियों से फिसलकर गिरती नजर आ रही हैं।
हाल ही में हिना खान ”BIGG BOSS -17” के विनर मुनव्वर फारूकी के साथ वीडियो सॉन्ग शूट कर रही थीं। हालांकि इस गाने की Shooting के दौरान हिना गंभीर रूप से घायल हो गईं।
एक्ट्रेस ने गाने की Shooting का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सीढ़ियों से गिरती नजर आ रही हैं। हिना के शेयर किए गए इस Video में दिख रहा है कि तेज बारिश हो रही है और वह Shooting के लिए तैयार हैं। इसी बीच Shooting के दौरान हिना खान सीढ़ियों से फिसल गईं और नीचे गिर गईं। गिरने के बाद हिना तुरंत उठीं और गाने की बाकी Shooting पूरी की।
हिना खान ने अपने बारे में यह पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”मैंने साड़ी पहनी हुई थी और हील्स भी। उस समय वह जगह बहुत फिसलन भरी थी और बारिश में शूटिंग करते समय मुझे लगातार नीचे देखना पड़ता था। इसी बीच मैं फिसल गया और बिना समय बर्बाद किए मैं वापस उठीं, क्योंकि शूटिंग पर बिना टाइम बर्बाद किए हमें हर किसी के टाइम की वेल्यू करनी होती है।”
Actress ने आगे लिखा, ”भले ही हम गिर जाएं या घायल हो जाएं, हमें उठना होगा और अपना काम करना होगा। मेरे लिए प्रतिबद्धता का यही मतलब है। एक कलाकार की ज़िम्मेदारी केवल अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करना नहीं है। इसलिए यह कलाकार का भी काम है कि वह अपनी पूरी टीम के साथ काम को सही ढंग से पूरा करे।” अब Actress का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं।