हिन्दू जागरण मंच ने की दीपावली और छठ पर शराब और मांस की दुकान बंद करने की मांग

News Alert
0 Min Read

रांची: Hindu Jagran Manch (हिन्दू जागरण मंच) रांची महानगर के मीडिया प्रभारी नमन भारतीय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूरे राज्य में दीपावली और छठ महापर्व (Diwali and Chhath festival) पर 22 से 31 अक्टूबर तक शराब और मांस की दुकानों (Liquor and meat shops) को बंद करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि अधिकतर गलतियां शराब के सेवन (Alcohol consumption) के बाद ही होती हैं।

Share This Article