नई दिल्ली: रोजमर्रा के इस्तेमाल के सामान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने मधुसूदन राव और दीपक सुब्रमण्यम को अपनी प्रबंधन समिति में शामिल किया है।
राव को कार्यकारी निदेशक (सौंदर्य और व्यक्तिगत देखभाल) बनाया गया है। वहीं सुब्रमण्यम को कार्यकारी निदेशक (होमकेयर) नियुक्त किया गया है।
राव, प्रिया नायर का स्थान लेंगे जिन्हें इसी खंड के लिए मुख्य विपणन अधिकारी बनाया गया है। सुब्रमण्यम, प्रभा नरसिंम्हन की जगह लेंगे।
एचयूएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने एक बयान में भरोसा जताया कि राव और सुब्रमण्यम कारोबार को नए स्तर पर ले जाएंगे।