कोडरमा: जिले में फ्लाई ऐश लदे हाइवा वाहनों का परिचालन जानलेवा बन रहा है। पिछले दो महीने के भीतर हाइवा से हुए सड़क हादसों में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हुए।
बुधवार को डोमचांच थाना अंतर्गत नीरू पहाड़ी मोड़ के समीप बाइक सवार दादा पोता हाइवा की चपेट में आ गए।
इससे दादा की मौत हो गयी। वहीं पोता बाल बाल बच गया।
जानकारी अनुसार कोठियार, नवलशाही निवासी बासुदेव सिंह अपने पोता सुजीत कुमार सिंह के साथ जमीन विवाद से संबधित काम को लेकर बाइक से कोडरमा जा रहे थे।
नीरू पहाड़ी के पास हाइवा की टक्कर में बासुदेव सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
मृतक के पोता सुजीत ने बताया कि पीछे से हाइवा गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे उनके दादा सड़क पर गिर गए और हाईवा ने कुचल दिया। इस सड़क हादसे में सुजीत बाल-बाल बच गया।
सूचना मिलते ही डोमचांच थाना प्रभारी दुष्यंत सिंह घटनास्थल पर पहुंचे।