बोकारो: गरीब तथा जरूरतमंद लाभुकों को राशन उपलब्ध करवाने को लेकर उपायुक्त राजेश सिंह ने जिलेवासियों से अपील की है कि सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए सुयोग्य सभी व्यक्तियों को उनका हक दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं।
उपायुक्त ने सभी ऐसे राशन कार्डधारी जो सक्षम होते हुए भी राशन कार्ड बनवाकर राशन ले रहे हैं उन्हें 31 दिसंबर तक राशन कार्ड सरेंडर करें और योग्य लाभुकों को राशन दिलाने में अहम भूमिका निभाएं।
उपायुक्त ने कहा कि 31 दिसंबर तक यदि अयोग्य राशन कार्डधारी, राशन कार्ड सरेंडर नहीं करते है एवं जांच में पकड़े जाते है तो नियम के तहत उन पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार अयोग्य व्यक्ति ही जन वितरण दुकान से राशन का न उठाव करें ताकि कोई भी गरीब, जरूरतमंद एवं योग्य व्यक्ति सरकार द्वारा संचालित योजना के लाभ से वंचित नहीं हो।