नई दिल्ली/ गाजीपुर: उत्तर प्रदेश में सातवें एवं अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। केंद्रीय मंत्री महेंन्द्र नाथ पांडेय ने परिवार के साथ मतदान करने के बाद यह दावा किया कि इस बार उत्तर प्रदेश के मतदाताओं की होली रंगीन होने वाली है।
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की नगौरा विधानसभा सीट के बूथ संख्या-136 पर मतदान करने के बाद केंद्रीय मंत्री महेंन्द्र नाथ पांडेय ने कहा कि पिछले दो वर्षों में कोरोना की महाआपदा के समय दलितों, पिछड़ों, गरीबों की सबसे ज्यादा मदद मोदी और योगी सरकार ने की है।
इसलिए प्रदेश के मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाजपा के पक्ष में मतदान किया है और 10 मार्च को एक बार फिर से प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनने जा रही है। उन्होंने दावा किया कि डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश …