रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) में शनिवार को स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो (Rabindra Nath Mahato) ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया था।
बाहर के गायक को होली गाने (Holi Song) के लिए बुलाया गया था। विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही निर्धारित समय से सवा घंटे पहले ही समाप्त हो गयी।
सभी ने अबीर-गुलाल लगाकर होली त्योहार की हार्दिक बधाई दीं
इससे पहले स्पीकर ने सभी विधायकों से होली मिलन समारोह (Holi Mian Samaroh) में शामिल होने का आग्रह किया लेकिन विपक्ष के विधायक होली मिलन समारोह में शामिल नहीं हुए।
होली मिलन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, विधायक प्रदीप यादव, राजेश कच्छप, इरफान अंसारी, शिल्पी नेहा तिर्की एवं अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे पर फूलों की बारिश तथा अबीर-गुलाल लगाकर होली त्योहार की हार्दिक बधाई दीं।
झारखण्ड विधानसभा परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए माननीय अध्यक्ष श्री रवीन्द्र नाथ महतो। pic.twitter.com/CokDmHzgYs
— Jharkhand Vidhansabha (@JHVidhansabha) March 4, 2023
सभी के बीच खुशियां बांटने का त्योहार है होली
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (Hemant Soren) ने समस्त झारखंड वासियों को पवित्र त्योहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। होली मिलन समारोह (Holi Get Together) के उपरांत मुख्यमंत्री ने कहा कि होली त्योहार सभी के बीच खुशियां बांटने का त्योहार है।
इस वर्ष की होली एक-एक झारखंड वासियों के जीवन में खुशियों का नया-नया रंग लेकर आए, यही ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। उन्होंने कहा कि झारखंड की समस्त जनता साथ मिलकर रंग-रूप, गरीबी-अमीरी, जाति-धर्म से ऊपर उठकर राज्य के सर्वांगीण विकास (All Round Development) के लिए काम करें, हम सभी को यह प्रण लेना चाहिए।